Highlights

मनोरंजन

घर पर रहकर थक चुका हूं: 'सीआईडी' के एसीपी प्रद्युमन

  • 20 Jan 2022

'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले ऐक्टर शिवाजी साटम ने कम काम मिलने को लेकर कहा है, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे बहुत ऑफर मिल रहे हैं...एक-दो ऑफर हैं जो दिलचस्प नहीं हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह मेरा दुर्भाग्य है कि कोई शानदार किरदार नहीं लिखे जा रहे...मैं घर पर रहकर थक चुका हूं।"