इंदौर। बाणगंगा में तेज आवाज में बात करने पर ऐसा झगड़ा हुआ की तलवारें चल गई। हमले में एक दंपति घायल हुए हैं। वही एक गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार मामला नंदबाग रंजीत धाम कॉलोनी का है। फरियादी रीना पति मयंक सूर्यवंशी की शिकायत पर आरोपी महेश, गौरव और उसके भाई व गरिमा के होने वाले पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी गरिमा घर के सामने तेज आवाज में बातें कर रही थी। फरियादी ने इस पर आपत्ति लेते हुए उसे कहा कि धीरे बात किया कर, इसी को लेकर झगड़ा हो गया । आरोपी गरिमा ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया और विवाद शुरू कर दिया । विवाद के चलते आरोपियों ने मारपीट करते हुए तलवार और डंडों से हमला किया। इस हमले में फरियादी और उसके पति दोनों को चोटे आई है। वहीं उनकी बेटी भी घायल हुई है। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल में भी जमकर तोड़फोड़ की है।
यहां स्कूल में घुसकर हमला
खुड़ैल इलाके में बच्चों के साथ मारपीट के बाद उसके परिजन ने स्कूल में घुसकर न केवल तोड़फोड़ की बल्कि शिक्षक के साथ मारपीट भी की है। मामले में आरोपी पक्ष के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। खुड़ैल थाने में फरियादी नीरज शर्मा निवासी शनि गली जूनी इंदौर की शिकायत पर आरोपी धारा सिंह, रंजनसिंह और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना कल्याण विद्या निकेतन स्कूल के आॅफिस ग्राम जमुनिया में हुआ है। आरोपी पक्ष के परिवार का बच्चा स्कूल में पढ़ता है, वहीं पर बच्चों का विवाद हुआ और उसके साथ मारपीट हुई थी । इसी बात पर आरोपी नाराज हुए और स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी निकाली। उन्होंने स्कूल में घुसकर नीरज शर्मा से मारपीट करते हुए आॅफिस के कांच और टेबल भी तोड़ डालें।
इंदौर
घर में घुसकर किया हमला
- 11 Nov 2024