Highlights

इंदौर

घर में घुसकर दुष्कर्म

  • 08 Oct 2021

इंदौर। 22 साल की युवती से बदमाश ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। राऊ पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहनेवाली युवती की शिकायत पर उसके घर के पास ही रहनेवाले राधामोहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी से सिलाई मशीन ली थी। इसके चलते वह दो माह घर आने-जाने लगा था। उसे रुपए चुकाने के बाद से मना कर दिया था। फिर भी वह मोबाइल पर तो कभी रास्ते में परेशान कर रहा था। इस पर दो दिन पूर्व उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को वह रास्ते में मिला और धमकाया कि रिपोर्ट दर्ज कराकर क्या कर लेगी। गुरुवार को दोपहर में जब मैं घर में अकेली थी तो आ गया और धमकाकर खोटा काम किया। बाद में धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। यह बात मैंने मां को बताई और पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
महिल से की अश्लील हरकत, पति को पीटा
खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मनचले ने महिला का बुरी नीयत से हाथ पकड़ अश्लील हरकत की, जब पति बचाने आया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक ग्राम दुधिया उमरिया रोड गांधीनगर में रहने वाले युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले योगेश ने उसकी पत्नी का बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और अश्लील हरकत करने लगा। जब पीडि़ता ने शोर मचाया तो पति बीचबचाव करने गया। इस पर मनचले ने उसके साथ झूमाझटकी कर मारपीट शुरू कर दी और भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।