Highlights

श्योपुर

घर में घुसकर युवक ने महिला के साथ की दरिंदगी

  • 11 Aug 2023

ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से की जमकर पिटाई, केस दर्ज
श्योपुर। विवाहिता से दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर एक परिवार के लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसकी लाठी डंडों से बड़ी ही बेरहमी से मारपीट कर दी। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म की धारा और आरोपी युवक की शिकायत पर महिला के ससुराल वालों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जिस युवक पर महिला से दरिंदगी करने का आरोप लगाया गया है, उसे पीडि़त महिला के परिजन पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। मामला मंगलवार को विजयपुर थाना इलाके के गांव का है।
बताया गया है कि, सबलगढ़ थाना इलाके के डिंगवार निवासी आरोपी रंजीत रावत पुत्र राम वेद रावत मंगलवार को विजयपुर थाना इलाके के एक गांव में अपनी बुआ के यहां आया था, इसी दौरान वह गांव के एक घर में पहुंच गया और उस परिवार के लोगों ने युवक पर उनके परिवार की महिला से दरिंदगी करने के आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांध दिया और फिर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो बुधवार की देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
एक ही गांव के रहने वाले है आरोपी और पीडि़त महिला
जिस युवक पर महिला के साथ घर में घुसकर दरिंदगी करने के आरोप लगाकर पेड़ से बांधकर पीटा गया है, वह आरोपी युवक उसी डिंगवार गांव का रहने वाला है, जहां की रहने वाली पीडि़त महिला है। आरोपी और फरियादी महिला इस वजह से एक दूसरे को जानते भी थे। इस महिला की शादी कुछ समय पहले ही विजयपुर इलाके के एक गांव में हुई है, अब वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर पूरे क्षेत्र में चचार्एं हो रही है।
इनका क्या कहना है
इस बारे में विजयपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह का कहना है कि, फोन पर सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची, वहां एक शख्स ने एक युवक पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की तरफ से मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।