Highlights

इंदौर

घर से नाराज होकर निकला 11 साल का बालक, घर का रास्ता भूला, पुलिस ने पहुंचाया घर

  • 08 Jan 2022

इंदौर। घर से नाराज होकर निकला 11 साल का बच्चा घर रास्ता भूल गया और  रोने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने  उसे घर तक पहुंचाया।
शुक्रवार को थाना राऊ की एफआरवी 41 को इवेंट मिला  कि 11 साल का बालक अपने घर का रास्ता भटक गया, वह फिलहाल गुरुकुल कालोनी मे खडा है। एफआरवी पर तैनात आर. मांगीलाल एवं पायलेट लोकेश पंवार तुरन्त मौके पर पहुचे। बच्चा अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था। एफआरवी स्टाफ ने बच्चे को लेकर परिजनों की तलाश में जुट गई। आसपास के रहवासियों से पूछताछ में पता चला कि बच्चा नेहरू नगर राऊ में रहता है और उसकी माँ सिलिकन सिटी में एक दुकान पर नौकरी करती है । इस पर  ुक्त दुकान से बच्चे की मां का मोबाइल नंबर मिला, जिस पर संपर्क कर पता पूछ करजवान बच्चे के घर पहुंचे और बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया। मां ने बताया कि बच्चे का नाम रूद्र जोशी है, वह नारााज होकर घर से चला गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, उसे सामने देख मां के भी आंसू निकल गए। उसके मिलने से प्रसन्न परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया ।