Highlights

इंदौर

घर से लापता, कुएं में मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच कर रही पुलिस

  • 11 Sep 2021

इंदौर। करीब दस दिन से लापता युवक का शव खेत में बने कुएं में पड़ा मिला। वह हादसे का शिकार हुआ है या उसने खुदकुशी की है। या फिर उसकी हत्या की गई है।  पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के अहीरखेड़ी के पास खेत का है। शव पुराना होने से काफी खराब हो चुका था। इस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। शरीर पर मिले टेटू से उसकी पहचान हुई, जो 10 दिन पहले लापता हो गया था। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि अहीरखेड़ी के पास कुए में एक शव नजर आ रहा है। इस पर जवान मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। पुराना होने के चलते शव पानी में गलकर क्षत-विक्षिप्त हो गया था। इस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने हाथ और कमर पर बने टैटू के आधार पर पड़ताल की तो पता चला कि मृतक का नाम कालू सिंह उर्फ कालिया पिता सुजान सिंह हैं। उसके परिजनों ने द्वारकापुरी थाने में पांच सितंबर को गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि कालू 31 अगस्त को घर से बिना बताए चला गया था। कालू पर चंदननगर, द्वारकापुरी व अन्य थानों सहित दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और हरदा में भी चोरी व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। परिजनों को पहले लगा कि उसे पुलिस पकड़कर ले गई है। पांच दिन तक जब कोई जानकारी नहीं लगी तो उन्होंने लापता होने की शिकायत थाने में की। वहीं चंदननगर थाना टीआई योगेश तोमर ने बताया कि मृतक के कमर में नल खोलने का पाना फंसा हुआ मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।