इंदौर। इंडियन आॅथोर्पेडिक एसोसिएशन, सेंट्रल जोन आॅथोर्पेडिक एसोसिएशन, एमपी चैप्टर आॅथोर्पेडिक एसोसिएशन और एसोसिएशन आॅफ आॅथोर्पेडिक सर्जन, इंदौर के एक सहयोगात्मक प्रयास से श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, इंदौर में 22 और 23 जुलाई को घुटने की आर्थ्रोप्लास्टी पर दो दिवसीय कैडेवरिक कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से जाने-माने विशेषज्ञ भाग लेंगे, जिनमें श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एंड रिहैबिलिटेशन फॉर डिसेबल्ड (वीआईपीआरडी) तिरुमाला, आंध्र प्रदेश, विरॉक हॉस्पिटल, वडोदरा, और एसजीवीपी हॉस्पिटल, अहमदाबाद जैसे संस्थानों के वक्ता शामिल होंगे।
इंडियन आॅथोर्पेडिक एसोसिएशन - सेंट्रल जोन के सचिव और कोर्स के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप चौधरी की अगुआई में इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य डॉक्टर्स - सर्जन्स को घुटने के आर्थ्रोप्लास्टी पर व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह कार्यक्रम प्रक्रिया के दौरान सावधानियों को उजागर करने और उपचार के दौरान आने वाली चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित होगा। इस कार्यशाला में न्यूनतम खर्च के साथ रोगियों के लिए सफल परिणाम प्राप्त करने का लक्ष्य रखते हुए विशेषज्ञ अपने बहुमूल्य अनुभव साझा करेंगे।
कार्यशाला में पीएस (स्टैबिलाइज्ड), सीआर (क्रूसिएट-रिटेनिंग), और यूनिकॉन्डिलर टीकेए (पार्शियल नी आर्थ्रोप्लास्टी) पर व्याख्यान के साथ-साथ व्यावहारिक कैडेवरिक हैंड्स-आॅन सर्जिकल अभ्यास भी शामिल होंगे। उपस्थित लोगों को सर्जिकल वीडियो प्रदर्शनों, विभिन्न तकनीकों पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान और केस स्टडीज से भी लाभ होगा, जो उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाएगा।
इंदौर
घुटना जोड़ प्रत्यारोपण पर दो दिवसीय वर्कशॉप
- 22 Jul 2023