गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनग में गंगनहर स्थित शनि मंदिर घाट परिसर में बने महिला चेजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। एक महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है। आरोप है कि सीसीटीवी कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट था। इस घटना के बाद से महंत फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एक गांव निवासी एक महिला पुत्री के साथ गत 21 मई दोपहर करीब 3 बजे गंगनहर में स्नान करने के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि नहाने के बाद महिला कपड़े बदलने के लिए घाट पर बने महिला चेजिंग रूम में चली गई। उसका आरोप है कि जब वह कपड़े बदल रही थी तो उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। कैमरे को चेजिंग रूम की ओर फोकस कर रखा था। इससे चेजिंग रूम की हर गतिविधि उसमें रिकॉर्ड हो रही थी। महिला ने जल्द अपने कपड़े बदले और यह बात महंत मुकेश गोस्वामी को बताई। महिला का आरोप है कि यह बात बताने पर महंत ने उसके साथ अभद्रता की और पुलिस में शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी।
महिला का यह भी आरोप है कि सीसीटीवी कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट है। महंत अपने मोबाइल पर ही चेजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े बदलते देखता है। उनका कहना है कि यह काफी समय से चल रहा है। उसकी नजर चली गई तो पता चल गया। महिला ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में शिकायत दी है।
गुरुवार को महंत से मामले को लेकर बात हुई तो उन्होंने बताया था कि मंदिर की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। चेजिंग रूम में कोई कैमरा नहीं लगा है। पोल पर लगे कैमरे को बंदर ने घूम दिया। इस कारण कैमरा चेजिंग रूम की ओर घूम गया। इस बात के लिए महिला से माफी की मांग ली गई है। कोई भी आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग नहीं हुई है। हालांकि, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से उनका मोबाइल बंद है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
घाट परिसर में बने महिला चेंजिंग रूम के ऊपर लगा रखा था कैमरा
- 25 May 2024