- निगम की जांच समिति 2 दिन में दे देगी अपनी रिपोर्ट
इंदौर। इंदौर नगर निगम के करोड़ों रुपए के घोटाले में शामिल पांच फॉर्म की 2015 से लेकर अब तक के सारे कामकाज की फाइलें जप्त हो गई है । नगर निगम के द्वारा गठित की गई जांच समिति अगले दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौप देगी ।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा के द्वारा बनाई गई जांच समिति के अध्यक्ष अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने बताया कि 28 करोड रुपए की गड़बड़ी करने की कोशिश में जो पांच फर्म सामने आई उनके पुराने कार्यों की जांच शुरू कर दी गई है । इन फर्मो के नाम पर 2015 से लेकर अब तक जितना भुगतान जारी हुआ वह सारी जानकारी जुटा ली गई है । इसके साथ ही साथ इस अवधि में इन फर्मो की ओर से पेमेंट के लिए जो भी फाइल लगाई गई वह सारी फाइल जप्त कर ली गई है ।
इन सारी फाइल को जांच की परिधि में लिया गया है । इसमें जांच करके अब यह देखा जाएगा कि इनमें से कौन सी फाइल बिना काम किये फर्जी रूप से तैयार कर लगाई गई और कौन सी फाइल काम के बाद लगाई गई है । इन पांच फर्मो की करीब 190 फाइल जप्त की गई है । इन सभी फाइल के परीक्षण का कार्य शुरू हो गया है । इस कार्य को तेजी के साथ किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि उनकी जांच कमेटी के द्वारा अगले 2 से 3 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंप दी जाएगी । इसके बाद फिर आगे की कार्रवाई शुरू होगी ।
इंदौर
घोटालेबाज 5 फर्म की 2015 से अब तक के काम की सारी फाइलें जप्त
- 30 Apr 2024