Highlights

इंदौर

घूमने के बहाने घर से निकले तीन-भाई बहन, पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित घर लौटे

  • 15 Nov 2021

इंदौर । आजाद नगर इलाके में शुक्रवार रात 15 वर्षीय नाबालिक लड़की, उसकी 12 वर्षीय नाबालिग बहन और 11 वर्षीय नाबालिग भाई अचानक लापता हो गए। परिवार के लोग काफी देर तक इनकी तलाश करते रहे, बाद में उन्होंने आजाद नगर पुलिस को जानकारी दी।
थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी ने बच्चों की तलाश के लिए एक टीम बनाकर तलाश शुरू की। बच्चों के फोटो और जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की। इसके बाद आजाद नगर इलाके में पुलिस ने कई जगहों पर बच्चो की तलाश की। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी बच्चों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। शनिवार शाम पता चला कि तीनों बच्चे उज्जैन में है। तब पुलिस टीम उज्जैन पहुंची और तीनों बच्चों को सुरक्षित वापस लेकर लौटी।
बच्चों के सुरक्षित मिल जाने पर परिवार के लोग भी काफी खुश हुए उन्होंने पुलिस के इस गंभीर प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। बच्चों से पुलिस ने बात की तो उनका कहना था कि घूमने के लिए उज्जैन गए थे। उन्होंने सोचा कि वही पर कोई काम मिल जाएगा। पुलिस ने तीनों बच्चों को समझाइश भी दी कि इस तरह से परिवार को बिना बताए घर से कहीं नहीं जाना चाहिए। बच्चों ने भी पुलिस से कहा कि आगे से ऐसा कुछ नहीं करेंगे। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक वैसाखू धुर्वे, उप निरीक्षक नूर मसीह, महिला प्र आ सुखमनिया, आर रानू की मत्वपूर्ण भूमिका रही।