इंदौर। ग्राम सोनवाय निवासी दीपक दांगी (32) हादसे में घायल हुआ था, इलाज के दौरान एमवाय में गुरुवार को उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया रविवार को वह बाइक पर बहन के यहां जा रहा था। शाजापुर के पास बाइक का टायर फटने से पीछे बैठा दीपक पीछे की ओर सिर के बल गिर गया था।
करंट लगने से कॉलेज छात्रा की मौत
राजेंद्र नगर में छात्रा जिया (25) पिता प्रदीप राठौर निवासी ग्राम पंवासा जिला उज्जैन की बाथरूम में करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वह एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी और इलाके में अरुणोदय अपार्टमेंट में रहती थी। शाम को वह नहाने गई तभी नल से करंट लग गया। पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया है।
इंदौर
घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
- 28 Jun 2024