Highlights

इंदौर

घेराबंदी में ड्राइवर भाग निकला, वाहन में मिली 13 लाख की शराब

  • 27 Jul 2021

इंदौर। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब माफियाओं की घेराबंदी की जा रही है। मामले में टीम ने एक वाहन की घेराबंदी की तो ड्राइवर ने पहले तो काफी चकमा दिया और फिर अंधेरे में वाहन छोड़ भाग निकला। इसमें 13 लाख रु. कीमत की अवैध शराब मिली है। जब्त वाहन एक महिला के नाम पर है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
असिस्टेंड कमिश्नर (एक्साइज) राजनारायण सोनी को रविवार रात को सूचना मिली थी कि खण्डवा रोड से एक वाहन में शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर एसआई शालिनीसिंह व एएसआई बीडी अहिरवार टीम के साथ सक्रिय हो गए। इस बीच रात 3 बजे वहां से बोलेरो (टढ-09 ॠए-8231) वहां गुजरी। टीम ने उसे रोका तो ड्राइवर ने स्पीड तेज कर दी। टीम ने उसका पीछा किया तो वह न्यू रानी बाग के पास बोलेरो छोड़ भाग गया। बोलरो को खोलकर देखा गया तो उसमें 13 लाख रु. कीमत की 100 पेटी शराब थी। मामले में शराब जब्त करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इधर, तफ्तीश में उक्त बोलरो विनोबा नगर की एक महिला के नाम से रजिस्टर्ड निकली। 2009 में यह गाडी सागर के डीलर से खरीदना पाया गया। आरोपियों ने वाहन का नम्बर बदलकर गड़बड़ी की या इस वास्तविक नंबर के वाहन को तस्करी के लिए उपयोग किया, इसे लेकर जांच जारी है। अधिकारियों का अनुमान है कि इसमें कई लोग जुड़े हैं। यह भी जानकारी मिली है कि खण्डवा के शराब माफियाओं का इंदौर से कई दिनों से कनेक्शन है और रात को खण्डवा से शराब इंदौर भेजी जाती है।