Highlights

राज्य

चरवाहे को मारने के बाद भालू की भी मौत

  • 22 Jul 2021

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के गंगऊ अभयारण्य में भालू ने हमला कर एक चरवाहे की जान ले ली। भालू ने उसका मुंह बुरी तरह से नोच लिया था। बगौंहा का रहने वाला हरदास अहिरवार (55 ) भैंस ढूंढने जंगल में अकेला गया था। घटना मंगलवार की है। देर शाम तक चरवाहा घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की। देर रात एक नाले के पास जंगल में उसकी लाश मिली। घटना के दूसरे दिन 21 जुलाई को भालू की भी मौत हो गई।
लाश जिस हालत में थी, उसे देखकर अफवाह उड़ गई कि आदमखोर बाघ ने चरवाहे को शिकार बनाया है। वन विभाग के अफसर और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। जांच के बाद उन्होंने पाया कि हमला बाघ ने नहीं, भालू ने किया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने भालू के हमले की पुष्टि की है। वन रेंजर आरए श्रीवास्तव ने बताया कि कोर एरिया के घने जंगल में मवेशी चराने पर रोक है। इसके बाद भी गांव वाले यहां मवेशी लेकर आ जाते हैं। रेंजर के अनुसार, हरदास की डेड बॉडी जब ट्रैक्टर से गांव लाई जा रही थी, तब घटनास्थल के पास ही हमलावर भालू को भी देखा गया था।