Highlights

इंदौर

चलते ट्रक से की चोरी

  • 21 Jun 2021

इंदौर। चलते ट्रक की तिरपाल काटकर अज्ञात बदमाशों ने इलेक्ट्रानिक सामान उड़ा लिया। मामले में पुलिस ने चालक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। वारदात लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के बाईपास पर शनिवार को हुई। पुलिस के अनुसार फरियादी मनीष कहार निवासी नवरतन बाग फॉरेस्ट कॉलोनी की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है । मनीष ने बताया कि वह ट्रक नंबर एमपी 09 एलपी 0609 लेकर जा रहा था।  विस्तारा पेजल के पास बाईपास के नजदीक उनकी गाड़ी के नजदीक से गुजरे एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें बताया कि उनकी गाड़ी में कोई बदमाश चढ़े हुए हैं । मनीष ने तुरंत गाड़ी को साइड में लगा कर रोका और पीछे जाकर देखा तो तिरपाल कटी हुई थी।  गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा हुआ था चेक करने पर दो एलईडी टीवी गायब मिली।