Highlights

रतलाम

चलती ट्रेन में अवैध वेंडरों के बीच चाकूबाजी, 3 घायल

  • 26 Jun 2024

कोच में मची भगदड़; चाकू मारने वाले को रतलाम जिला अस्पताल में पीटा
रतलाम। जम्मूतवी ट्रेन में अ‌वैध वेंडरों के ‎बीच मंगलवार रात 8.45 बजे मारपीट हुई। चलती ‎ट्रेन में एक वेंडर ने तीन वेंडरों को ‎चाकू मारकर घायल कर दिया।‎ रतलाम रेलवे स्टेशन से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जब चाकू ‎मारने का आरोपी भी यहां घायल‎ हालत में पहुंचा तो घायलों के ‎कुछ साथियों ने उसके साथ जिला‎ अस्पताल में मारपीट शुरू कर दी। स्टेशन ‎रोड थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
रतलाम के राम मंदिर इलाके में रहने वाले उमेश (20) पिता ‎मणिलाल प्रजापत ने बताया कि वह, उसका भाई गोलू ‎उर्फ नरेंद्र (28) निवासी ‎मोतीनगर और मुंहबोली बहन का पति प्रकाश नंदेड़ा‎(35) निवासी मोती नगर ‎ट्रेन में पॉपकॉर्न बेचते हैं।
मंगलवार ‎को दाहोद (गुजरात) से जम्मूतवी‎ में चढ़े और रतलाम आ रहे थे। ‎रास्ते में रावटी के पास अमरगढ़ ‎और भैरोगढ़ के बीच ट्रेन में ‎आइसक्रीम बेचने वाला दशरथ हम लोगों से विवाद करने लगा। उसने हम ‎तीनों पर चाकू से हमला कर दिया।‎ बड़ी‎ मुश्किल से जान बचाकर भागे। इस ‎दौरान ट्रेन के डिब्बे में भगदड़ की‎ स्थिति बन गई।‎
एक महीने से दोनों पक्षों में चल रहा विवाद
ट्रेन, रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर रात 9.30 बजे आई। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर गोलू को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया। ट्रेन में अवैध रूप से खाने-पीने की चीजें बेचने वाले वेंडरों के बीच 1 महीने से मनमुटाव चल रहा है। घायल प्रकाश की पत्नी आरती ने बताया कि 20 दिन पहले भी दशरथ ने पति के सिर पर रॉड मारी थी। इसके बाद से ही दशरथ और उसका भाई अमृत लगातार विवाद कर रहे हैं।