20 साल से था फरार, होटल में कर रहा था हाउस कीपिंग का काम
इंदौर। परदेशीपुरा थाने में 20 साल से फरार चल रहे वारंटी को गुरुवार को जवानों ने पीछा कर पकड़ा। आरोपी पुलिस ने बचने के लिये चलती ट्रेन में जा चढ़ा। बाद में ट्रेन कुछ दूरी पर रूक गई। जिसमें से आरोपी को जवानों ने बाहर निकाला। उसे थाने लेकर आए।
टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक परदेशीपुरा पुलिस को उज्जैन में जाकर एक 20 वर्ष पुराने मारपीट के मामले में वांछित आरोपी धनराज पुत्र अशोक को पकडऩे में सफलता मिली। आरोपी पर धारा 324, 323, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज हुआ। जिसमें कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनराज इंदौर से गायब हो गया था।
उसकी जानकारी के लिये प्रधान आरक्षक भोला यादव और रोशन यादव को लगाया गया। कुछ दिन पहले उन्हें जानकारी लगी कि वह शिवांजलि होटल उज्जैन में हाउस कीपिंग का काम कर रहा है। जब दोनों ने उसकी पूरी पहचान होने पर पकडऩे का प्रयास किया तो रेलवे स्टेशन पर दौड़ लगा दी। जिसके बाद वह चलती ट्रेन में जाकर छिप गया। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन से ढूंढकर बाहर निकाला गया।
इंदौर
चलती ट्रेन में चढ़ गया वारंटी, पुलिस ने लगाई दौड़
- 01 Sep 2023