शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र के हसर्रा गांव के पास करैरा से चंदेरी जा रही बस में अचानक से धुआं उठने लगा, जिसे देख बस की सवारीयों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि धुंआ को देख बस ड्राइवर ने बस को तत्काल रोक दिया था इसके बाद सवारियों ने बस से उतरकर राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर एक बस करैरा से भरकर चंदेरी की ओर जा रही थी इसी दौरान हसर्रा गांव के पास बस के इंजन में से एक धुआं उठने लगा। धुंआ इतना घना था कि उसने बस को अपनी चपेट में ले लिया था। चारों ओर बस धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था। चूंकि बस की रफ्तार कम थी इसके चलते बस तत्काल ड्राइवर ने रोक दी और सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। बताया गया है कि बस में सिर्फ इंजन में से घुंआ ही उठा था बस में किसी भी प्रकार की आग नहीं लगी सूचना मिलते ही बामौरकला थाना पुलिस सहित फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब बस में उठता हुआ धुंआ शांत हो गया था।
शिवपुरी
चलती बस में उठा धुएं का गुबार, सवारियों में मची अफरातफरी, ड्राइवर ने बस रोक पेसेंजर्स को उतारा
- 05 Jul 2024