Highlights

इंदौर

चलती बाइक से गिरा और हो गई मौत, चौकीदार की भी संदिग्ध मौत

  • 05 Oct 2024

इंदौर।  विजय नगर  में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह ट्रांसपोर्ट पर काम करता था। मृतक का नाम विकास पिता गंगाधर निवासी प्रजापत नगर है। वह रेडिसन चौराहे से बाइक लेकर गुजर रहा था, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर गया। राहगीरों ने उसे देखा तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सूचना दी। उन्होंने सीपीआर देकर चौकी में लेटाया, एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया । जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। विकास का 4 साल का एक बच्चा है।
दूसरे मामले में बाणगंगा में एक चौकीदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक का नाम अमित पिता हुकुमचंद है। उसे अचेत हालत में एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है अटैक की वजह से उसकी मौत हुई है।