इंदौर। राजकुमार ब्रिज पर एक हादसे में जिला कोर्ट में नोटरी का काम करने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जाता है कि उन्हें चलती मोपेड पर अटैक आ गया। वह सडक़ पर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां उनकी मौत हो गई। परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है। रमेश(65)पुत्र हीरालाल उपाध्याय निवासी पीरगली अपनी मोपेड़ से घर कर तरफ जा रहे थे। राजकुमार ब्रिज पर अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसमें गाड़ी रोकने के दौरान वह सडक़ पर गिर गए। उन्हें आसपास के लोगो ने एंबुलेस से अस्पताल भेजा। डॉक्टरो ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रमेश जिला कोर्ट में नोटरी ओर टाईपिंग का काम करते थें। उनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
इंदौर
चलती मोपेड से गिरे:हार्ट अटैक की आशंका, अस्पताल में तोड़ा दम
- 23 Jan 2024