विनी आहूजा@DGR
डेंगू मलेरिया की रोकथाम की शुरुआत, नगर निगम के गंदगी भरे ऑफ़िसों से हो...
इंदौर। स्वच्छता में चार बार नम्बर वन।आनेवाले शहर में,जहाँ एक ओर नगर निगम और पूरा प्रशासन डेंगू,मलेरिया की रोकथाम के लिये अभियान चला रहा है, वही शहर की सबसे बड़ी मण्डी चोइथराम मण्डी और मण्डी के बाहर,जगह जगह गंदगी देखी जा सकती है।यहाँ पर सिटी बस स्टॉप के पास ही गीले सुखे कचरे का बॉक्स लगा हुआ है,जो काफी समय से टूटा पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से पूरा कचरा बाहर पड़ा रहता है,इतनी ज्यादा गंदगी होती है,बास आती है कि सिटी बस स्टॉप पर कोई खड़े होकर बस का इंतजार भी नही कर सकता।और खड़े हो भी कैसे,वहाँ तो गंदगी से मच्छरो की भरमार रहती है।
चोइथराम मण्डी क्षेत्र की इस समस्या को लेकर डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट की टीम जब जोन नंबर तेरह बिलावली चांदा में पहुँची तो वहा सम्बन्धित अधिकारी तो नही मिले,परन्तु जोन तेरह में जो गंदगी दिखाई दी वो प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने वाली थी।जगह जगह दिवालो पर गुटके थूके हुये थे,हद तो ये है की जहाँ पानी का वाटर टेंक रखा है वही पूरी दीवाल में गुटके थूके हुये है यही नही पूरे फर्श में भी गंदगी भरी पड़ी है।और यही रखे वॉटर टेंक का पानी जोन के कर्मचारी और जोन पर आनेवाले लोग पीते है।अब जब जोन में ही इतनी गन्दगी है तो इसके अंदर आनेवाले क्षेत्रों में तो गन्दगी होगी ही।
सम्बन्धित क्षेत्र के दरोगा सईद अबरार अली से फोन पर बात होने पर कहा गया की लोगों ने तोड़ दिया है,मै फिर से दूसरा लगवा दूंगा।शहर की सबसे बड़ी सब्जी मण्डी होने की वज़ह से गन्दगी हो जाती है वैसे हमारे द्वारा चार बार सफाई की जाती है।आगे वहाँ फिर से गन्दगी नही दिखाई देगी।
एक दो दिन में बदलवा दूंगा किसी ने तोड़ दिया था,हमारे द्वारा क्षेत्र में चार बार सफाई होती है।पर सबसे बड़ी सब्जी मण्डी होने से गन्दगी हो जाती है,और सफाई करवायेंगे।
सईद अबरार अली, (दारोगा) जोन नम्बर 13