इंदौर (यशवंत पंवार) मकर संक्रांति के मौके पर देश भर में पतंग उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. गुजरात का पतंग उत्सव देश भर में मशहूर है. वही मध्यप्रदेश और इंदौर की पतंगबाजी भी कम मशहूर नहीं है. मकर संक्रांति का त्योहार आते ही पतंगों के बाजार सजने लगे हैं. इंदौर के काछी मोहल्ले में पतंगों का बाजार सज चुका है. वर्षों पुराने बाजार से लोग आकर पतंग खरीद रहे हैं. मकर संक्रांति को गिल्ली, डंडे और पतंगबाजी का त्योहार भी कहा जाता है।
वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चाइना की डोर पर लगा गए पाबंदी के बाद पतंग का व्यापार कर रहे व्यापारियों द्वारा बताया गया कि इस वर्ष किसी भी प्रकार की चाइना डोर बाजारों में पाबंदी के बाद बिकना बंद हो चुकी है वही पतंगों की बात की जाए तो इस बार पतंगों में अलग-अलग तरह की पतंगे बाजारों में आई है जिसमें तिरंगा से लेकर नरेंद्र मोदी ,बच्चों को लुभाने वाले कार्टूंस इस बार पतंग में आकर्षण रहेंगे वहीं इस बार ₹2 से लेकर ₹200 तक की पतंगे बाजारों में बिक रही है वही मंजा डोर भी 10 रू से लेकर एक हजार रुपए से अधिक दामों में बाजारों में मंजा डोर बिक रहे हैं।
इंदौर
चाइनाडोर बेचने पर पाबंदी लेकिन पतंगबाजार में मकर संक्रांति को लेकर आमजनों में उत्साह
- 13 Jan 2022