Highlights

इंदौर

चाइनीस मांझे से बाज का पंख कटा, इलाज के लिए ले गए अस्पताल

  • 27 Jan 2024

इंदौर। महू के समीप आने वाले ग्राम कोदरिया की ठंडी सडक़ पर एक बाज घायल अवस्था में रहवासियों दिखाई दिया। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बाज का रेस्क्यू कर इलाज के लिए वेटरनरी कॉलेज ले गई।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बाज चाइनीस मांझे में उलझ गया था, जिससे उसका एक पंख पूरी तरह कट गया। पंख कटने के कारण बाज उड़ भी नहीं पा रहा था, इसी दौरान वह एक जगह जाकर बैठ गया। फिलहाल बाज का रेस्क्यू कर उसे वेटनरी अस्पताल लाया है, यहां पर उसका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही दूसरा मामला किशनगंज का है। यहां भी चाइनीज डोर में एक पक्षी उलझ गया था। जिसे यहां से निकल रहे युवकों ने डोर में से बाहर निकाला।