Highlights

इंदौर

चाकू की नोंक पर लूट करने वाले तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

  • 11 Nov 2021

इंदौर। जूनी इंदौर थानांर्गत सैफी नगर रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूटे मोबाइल व चाकू बरामद कर लिए है।
पुलिस ने बताया कि श्यामनगर (माणिकबाग रोड़) निवासी सैयद अनस पिता पुत्र फैयाज अली की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया था। अनस ने पुलिस को बताया पिता फैयाज की बुटीक शॉप है। दिवाली के एक दिन पूर्व वह पिता के पास दुकान पर जा रहा था। रेलवे पटरी होते हुए वह सैफी नगर स्टेशन पहुंचा तो तीन बदमाश रतलाम निवासी अरशद और शादाब खान के साथ मारपीट कर रहे थे। शोर सुनकर अनस बचाने पहुंचा तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी और मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने तीनों के साथ लूट की और फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अभिषेक पिता विजय सिरस्या नि. बीके हरिजन कॉलोनी, भानू पिता कालू हंस नि. गाड़ी अड्डा और सागर पिता प्रतापसिंह नेकिए निवासी बीके हरिजन कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।