Highlights

इंदौर

चौकीदार की मौत में बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

  • 25 Nov 2021

इंदौर। खेत में मिली चौकीदार की लाश के मामले में उसके बेटे ने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए लसूडिय़ा पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि यदि ये हत्या का मामला निकला तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरंडिया में रहने वाला गंगाराम मायाखेड़ी में अशोक गोयल के खेत पर चौकीदारी करता था। वे लापता हो गए घर नहीं पहुंचे तो छोटे बेटे धर्मेंद्र ने उसकी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पिता की तलाश करते हुए धर्मेंद्र ने खेत में पिता गंगाराम के कपड़े देखे तो अन्य परिजनों को बुलवाया,इन लोगों ने मिलकर खेत में हर तरफ खोजबीन की तो गंगाराम का रक्त रंजित शव मिला। शव निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा हुआ था। उनके सिर पर चोट के भी निशान थे। धर्मेद्र ने बताया कि जिस खेत में पिताजी चौकीदार करते थे उनके मालिक गोयल का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था,उसने शक जताया कि उसी विवाद के कारण मेरे पिता की हत्या की गई। गंगाराम के परिजनों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं जिनमें एक कार और बाइक जाती दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि गंगाराम के शव का पीएम करवाया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। यदि मामला हत्या का निकला तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।