Highlights

दिल्ली

चाकू मारकर दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या

  • 23 Nov 2024

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक कॉन्स्टेबल का नाम किरण पाल बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह गोविंदपुरी की गली नंबर 13 में कॉन्स्टेबल किरनपाल की लाश पड़ी मिली थी। उनकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। हत्या के वक्त किरनपाल अपनी वर्दी में थे और उनकी सरकारी बाइक पास में ही पड़ी मिली थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान