अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फिर हुई लूट की वारदात
इंदौर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फिर दो स्थानों पर लूट की वारदात हो गई। बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारा और 5 हजार रुपए लूट कर भाग गए। दूसरी घटना में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवती का पर्स झपट लिया और फरार हो गए।
पहली वारदात में पुलिस के मुताबिक युवक के साथ लूट की वारदात थाना द्वारकापुरी इलाके में कल दोपहर को हुई। फरियादी अमजद पिता सलीम खान (35) निवासी पत्थर मुंडला (तेजाजी नगर) की रिपोर्ट पर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर करीब 2 बजे वह नर्मदा चौराहा पर एक पान ठेले पर पान मसाला लेने के लिए रुका था। उसी समय पास खड़े अज्ञात दो युवकों में से एक उसके पास आया और पैर में चाकू घोंप दिया। उसे धमकाया और रुपए मांगे। इस घटना से वह घबरा गया। आरोपी ने उसकी जेब में रखे 5 हजार रुपए निकलवाए और रुपए लेकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। चाकू लगने से उसके पैर में खून निकलने लगा।
आरोपियों के भागने पर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों की सुराग नहीं मिला।
इसी प्रकार युवती का पर्स लूट लेने की वारदात कल शाम थाना एमआइजी इलाके में हुई। फरियादी श्वेता पति आकाश जायसवाल निवासी श्रीनगर मेन (आनंद बाजार) ने पुलिस को बताया कि श्रीनगर मेन में गांधी प्रोविजन के पास अज्ञात दो आरोपी बाइक पर पहुंचे और उसके हाथ से पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में मोबाइल और कुछ रुपए भी रखे थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
इंदौर
चाकू मारकर युवक को लूटा, युवती का पर्स छीना
- 12 Jun 2023