इंदौर। बाणगंगा इलाके में एक युवक की गुरुवार रात हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी परिचित ही हैं। दोनों का पहले से विवाद था। इसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।
टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि घटना न्यू जगदीश नगर की है। यहां रहने वाले 22 वर्षीय प्रिंस गौर पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपी उसके घर के पास ही रहते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस से उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। यहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी भी खंगालने की बात पुलिस कह रही है।
2 नाबालिगों ने बुजुर्ग को मार डाला
उधर, शहर में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। बाणगंगा के बाद आजाद नगर में दो नाबालिग ने एक बुजुर्ग की सिर पर टाइल्स का टुकड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है, देर रात पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नर्मदा प्रसाद (60) पिता बाबूलाल मीणा निवासी कोमल ऑयल मिल के पास शिव नगर पर दो नाबालिग ने गुरुवार रात करीब 12 बजे टाइल्स के टुकड़े से हमला कर दिया। नर्मदा प्रसाद को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग के बेटे संजय मीणा ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी काले रंग की पल्सर से यहां आए थे। किराने की दुकान से सिगरेट ली और हमारे घर के बाहर लगी खाट के यहां पर सिगरेट पी रहे थे। पिता ने उन्हें रोका ओर सिगरेट पीने के लिये मना किया था। इस बात से आरोपी वहां से नाराज हुए ओर चले गए लेकिन उन्होंने कुछ देर बाद आकर पिता के सिर पर टाइल्स का टुकडा मार दिया, जिसमें वह डीपी के पास गिर गए। आसपास के लोगों ने उसे बताया तो तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर गया था। फि़लहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
चाकू से हमला कर युवक की हत्या
- 08 Nov 2024