इंदौर। शराब सिंडिकेट आफिस में कारोबारी पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को विजयनगर पुलिस ने मंगलवार को रिमांड समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया था, जहां से चिंटू ठाकुर को जेल भेज दिया गया। वहीं सतीश भाऊ को अपहरण के मामले में 7 अगस्त तक रिमांड पर सौंपा है।
गौरतलब है कि गत 19 जुलाई को स्कीम नं. 74 स्थित सिंडिकेट आफिस में गोलीबारी हुई थी, जिसमें शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को गोली लगी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर, पिंटू भाटिया, एके सिंह, आदि के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज देखने के बाद शूटरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। वारदात के बाद पुलिस ने सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, उसके शूटर रिेतेश करोसिया, शुभम आदि को गिरफ्तार किया था। चिंटू और सतीश पुलिस रिमांड पर चल रहे थे, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया।
इंदौर
चिंटू ठाकुर को जेल, भाऊ 7 तक रिमांड पर, मामला सिंडिकेट आफिस में गोलीबारी का
- 04 Aug 2021