जबलपुर। चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है. सतना के मैहर स्थित शारदा धाम में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहेगा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. नवरात्रि के दौरान यहां से गुजरने वाली 8 ट्रेनों के स्टॉपेज मैहर में रखे गए हैं.
नवरात्रि मेले पर मध्यप्रदेश के सतना जिले में मां शारदाधाम मैहर में श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं. इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की गयी है. इसी के साथ 8 जोड़ी सुपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर स्टॉपेज रखा गया है.
8 गाडिय़ों का स्टॉपेज
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि नवरात्रि मेले को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक के लिए मैहर में 8 जोड़ी यात्री गाडिय़ों का स्टॉपेज रखा है. कुर्ला-गोरखपुर, कुर्ला-छपरा, चेन्नई-छपरा, सिकंदराबाद-दानापुर, वलसाड-मुजफ्फरपुर, एलटीटी-गुवाहाटी, सूरत-छपरा और एलटीटी-प्रयागराज ट्रेन की अप एंड डाउन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज रखा गया है.
नवरात्रि मेले के लिए विशेष काउंटर
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मैहर में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं. साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी. पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सुविधाओं की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही मैहर मेले में रेलवे के स्वयंसेवी, भारत स्काउट एंड गाइड और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्य भी लगातार मौजूद रहेंगे.
1 महीने से तैयारी
चैत्र नवरात्र के मौके पर मैहर की शारदा माता के दर्शन के लिए देश भर से भक्त आते हैं. मेले का आयोजन मैहर माता की नगरी में किया जाता है. इसके लिए प्रशासन 1 माह पहले ही तैयारी में जुट जाता है. दिन हो या रात गर्मी के मौसम में भी चैत्र नवरात के दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इस खास मौके को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रबंधन ने 8 गाडिय़ों का स्टॉपेज मैहर स्टेशन पर रखा है. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
जबलपुर
चैत्र नवरात्रि में मैहर के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था, 8 नयी ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू
- 01 Apr 2022