इंदौर। सराफा इलाके में कोलकाता के एक कुक ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। रविवार रात को उसने पत्नी को दो बार कॉल किया था। पत्नी ने मोबाइल नहीं उठाया तो वह दौड़ता हुआ बालकनी की तरफ आया और छलांग लगा दी। सराफा पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। यहां सांईनाथ बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बंगाली कारीगरों के साथ रहने वाले मंशा उर्फ मंशापड़ा दास रजक ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बंगाली कारीगर शानू ने बताया कि मंशा मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था। यहां करीब डेढ़ साल से बंगाली कारीगरों के लिए खाना बनाने का काम करता था। रात में उसने पत्नी से बात करने के लिए कॉल किया। लेकिन पत्नी ने मोबाइल रिसीव नही किया। जिसके बाद उसने मैसेज भी भेजे। लेकिन उसके बाद भी पत्नी ने मोबाइल नहीं उठाया। कुछ देर बाद वह दौड़ता हुआ बालकनी की तरफ गया और कूद गया।
दोस्तों ने बताया कि करीब एक माह से गांव में ही था। दो दिन पहले ही वह इंदौर आया था। उसके दो बेटे भी हैं। जो पत्नी और परिवार के साथ कोलकाता में रहते हैं। मंशा ने सामान्य बातचीत में दोस्तों को बताया था कि पत्नी भी इंदौर आकर रहना चाहती थी। लेकिन वह लेकर नहीं आया। जिससे वह गुस्सा थी। पुलिस के मुताबिक मंशा का मोबाइल भी टूट गया है। परिवार को जानकारी दी गई है। मामले में जांच की जा रही है।
इंदौर
चौथी मंजिल से कूंदा कुक, मौत
- 15 May 2023