नई दिल्ली। दिल्ली की शान चांदनी चौक शुक्रवार को प्रदूषित इलाकों की लिस्ट में शीर्ष पर रहा। इस इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक 491 रिकार्ड किया गया जबकि 490 अंकों के साथ मंदिर मार्ग दूसरा नंबर प्रदूषित इलाका बना। प्रदूषण की चादर दिल्ली में इस कदर भारी पड़ी कि हवा की गुणवत्ता मापने वाले सभी 36 मॉनीटरिंग स्टेशन का सूचकांक 450 से ऊपर पहुंच गया। हैरानी की बात यह कि दिन भर में कई बार इन स्टेशनों पर पीएम10 व पीएम2.5 का स्तर 500 से ऊपर भी पहुंच गया था।
दरअसल, देश भर में सबसे ज्यादा मॉनीटरिंग स्टेशन दिल्ली में काम कर रहे हैं। यहां हर दिन 36 मॉनीटरिंग स्टेशनों से वायु की गुणवत्ता मापी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसी वजह से दिल्ली की वायु की गुणवत्ता का मापन तुलनात्मक तौर पर ज्यादा सटीक होता है। इनकी जद में दिल्ली के ज्यादातर इलाके आ जाते हैं। शुक्रवार को स्मॉग की चादर घनी होने के साथ सभी मॉनीटिंरग स्टेशन क्रिटिकल हालात दिखाने लगे।
चांदनी चौक का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा रहा। दूसरे नंबर पर मंदिर मार्ग व तीसरे पर जनकपुरी रहा। पटपड़गंज, आनंद विहार, मथुरा रोड, आईटीओ, मुंडका, नेहरूनगर, ओखला, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम जैसे मॉनीटरिंग स्टेशन में हवा की गुणवत्ता 480 से ऊपर रही। इसमें सबसे प्रभावी प्रदूषक धूल के महीन कण पीएम10 व पीएम2.5 था। दिन भर में कई बार इनका स्तर 500 से भी ऊपर चला गया। 480 से ऊपर की वायु गुणवत्ता वाले इलाकों में 24 घंटे में ज्यादातर समय सूचकांक 500 के करीब बना रहा।
साभार अमर उजाला