Highlights

इंदौर

चंदन नगर के दो सिपाही सस्पेंड

  • 28 Dec 2023

इंदौर। पंजाब ट्रेवल्स की बस से 14 लाख रुपए की हेराफेरी के मामले में चंदन नगर पुलिस के ही दो पुलिसकर्मियों पर जांच बैठ गई। बताया जाता है कि दोनों ने बस को चैकिंग के लिए रोका और उसमें से एक पार्सल उठा ले गए। शिकायत के बाद जब चंदन नगर पुलिस ने ड्रायवर से पूछताछ की। तब ड्राइवर ने ही इस बात का खुलासा किया।
हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों ने रुपए अपने पास नहीं होने की बात कही है। इधर, बुधवार देर रात तक पूछताछ के बाद दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया। डीसीपी राजेश सिंह ने दोनों पर कार्रवाई की बात कही है।
चंदन नगर थाने पर 25 दिसंबर को अंकित जैन निवासी स्कीम नंबर 71 ने शिकायत दर्ज कराई। कहा कि आईटी पार्क जवाहर टेकरी पर 23 दिसंबर की रात पंजाब ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर को भाविक पटेल ने बंद पैकेट दिया। इसमें 14 लाख रुपए रखे थे।
भाविक ने कहा कि इसे अहमदाबाद के कन्हैयालाल पटेल को देना है। दो दिन बाद 25 दिसबर को कन्हैयालाल पटेल ने अंकित को बताया कि बस ड्राइवर ने उन्हें कोई रुपए नहीं दिए। इसके बाद ड्राइवर का मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला। इस मामले में ड्राइवर तिवारी को बुधवार को सिपाही थाने लेकर आए।
ड्राइवर जब थाने पहुंचा तो उसने टीआई इंद्रमणि पटेल के सामने कहा कि उसकी बस पर दो सिपाही आए और पार्सल उठाकर ले गए। इस पर वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी गई। थाने पर सभी को बुलाकर शिनाख्त कराई गई। इस दौरान ड्राइवर ने दोनों सिपाही दिनेश और योगेश की पहचान की। दोनों से अफसर ने गुरुवार देर रात तक पूछताछ करते रहे। लेकिन उन्होंने रुपए अपने पास होने की बात से इंकार कर दिया।