गुना। कोतवाली थानाक्षेत्र में कुछ बदमाश ज्वैलर्स को चांदी की नकली सिल्ली के बदले 59 चांदी की पायजेब का चूना लगाकर भाग निकले। दुकानदार ने जब सिल्ली को तोड़कर देखा, तो उसे मालूम चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। उक्त आरोपित अशोकनगर जिले में गिरफ्तार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार 25 जून को शहर के सराफा बाजार स्थित देवेंद्र सोनी की मां अंबे ज्वैलर्स की दुकान पर कुछ अज्ञात व्यक्ति आए और व्यापारी को एक 2 किलो 310 ग्राम की चांदी की सिल्ली दिखाईं, जिसके एबज में चांदी की पायल खरदीने की बात की। इस पर व्यापारी द्वारा चांदी की सिल्ली को लेकर उसे 59 जोड़ी चांदी की पायलें कीमती करीब 1.70 लाख रुपये की दे दी। इसके साथ ही पायलें लेकर रफूचक्कर हो गए। इसके बाद व्यापारी द्वारा चांदी की सिल्ली को काटकर चेक किया, तो उसके अंदर जस्ता भरा हुआ पाया गया। व्यापारी को समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसने तत्काल कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। इधर, पुलिस अधीक्षक राजीवकुमार मिश्रा के संज्ञान में उक्त घटना आई, तो तत्काल कोतवाली टीआइ मदनमोहन मालवीय एवं तकनीकी टीम को वारदात अंजाम देने वालों की जल्द तलाशी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस न बदमाशों को ट्रेस कर लिया, जिसमें आरोपितों की कार क्रमांक यूपी80-एफवी-4639 में बैठकर अशोकनगर तरफ जाने की जानकारी लगी। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अशोकनगर एसपी को वारदात से अवगत कराया। इसके साथ ही आरोपितों को अशोकनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनसे 59 जोड़ी चांदी की पायल भी बरामद कर ली गईं। इस कार्रवाई में टीआइ के अलावा सीसीटीवी प्रभारी भूपेंद्र सेंगर, आरक्षक राजेश एवं राजेंद्र शर्मा की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गुना
चांदी की नकली सिल्ली के बदले 59 पायजेब का लगाया चूना
- 26 Jun 2021