झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले में चंद मिनटों की घरेलू कलह ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतकों के घर में कुछ दिनों से घरेलू कलह चल रही थी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर सल्फास के छह पैकेट मिले हैं। हालांकि इनमें से दो भरे थे।
तलाव गांव में सोमवार शाम करीब 4:00 बजे घरेलू कलह में बेटा-बेटी को सल्फास खिलाने के बाद माता-पिता ने खुद भी खा लिया। गंभीर हालत में चारों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया। जहां चारों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
घटनास्थल पर सल्फास के छह पैकेट मिले हैं। इनमें से चार खाली थे। गांव के दीपक (32) पुत्र सतबीर सिंह के परिवार में तीन-चार दिन से किसी बात पर कलह चल रही थी और इसके चलते वह घर से परिवार के साथ निकल आया। कुछ दूर पर ही रेलवे अंडरपास के करीब पत्नी निशा (30 ) पुत्री बेबी (15) पुत्र अनुज (12) को सल्फास खिला दिया। इसके बाद दीपक ने खुद भी जहर खा लिया।
राज्य
चंद मिनटों में घरेलू कलह ने उजाड़ दिया परिवार, माता-पिता ने बेटा-बेटी को सल्फास देने के बाद खुद भी खाया, चारों ने दम तोड़ा
- 27 Jul 2021