बंगाली कारीगर को चाकू मार चैन छीनकर भाग रहे थे
इंदौर। सदर बाजार इलाके में सराफा के बंगाली कारीगर से चैन छीनकर भाग रहे दो बाइक सवार बदमाशों को बीट के जवानो ने लोगो की मदद से पकड़ा है। पकड़ाए एक आरोपी पर पहले से कई अपराण दर्ज है।
सदर बाजार पुलिस के मुताबिक जय नंदी निवासी जूना रिसाला सराफा बाजार से रात 11.15 बजे अपने घर पैदल आ रहा था। इस दौरान जूनापीठा के यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने मेरे गले से चांदी की चेन चाकू अड़ाकर छीन ली। बीच बचाव में हाथ की उंगली में जय नंदी को चाकू लग गया। इस दौरान लोगो ने देखा तो मौके पर पहुंचे। यहां बदमाश जयनंदी से झूमाझटकी कर रहे थे। तभी लोगो ने साबीर उर्फ नाम पुत्र निसार मोहम्मद निवासी भिश्ती मोहलला और जूनेद अली पुत्र जाहिद अली निवासी भिश्ती मोहल्ले को पकड़ा। यहां बीट के जवान राजेन्द्र ओर रोहित आ गए। दोनो बदमाशों को पकडकर वह थाने ले गए। पुलिस ने आरोपियों पर लूट का केस दर्ज किया है। साबिर पर पहले के कई अपराध दर्ज है।
इंदौर
चेन छिनकर भाग रहे लुटेरे पकड़ाए, लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया
- 20 Dec 2023