विपक्षी दल बोले- 1000 वोट से जीत-हार होने पर दोबारा मतगणना हो;सभी ने रखी अपनी राय
भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की फुल बेंच भोपाल पहुंच गई है। सोमवार को अलग-अलग राजनीतिक दलों के सदस्यों ने चुनाव आयोग से अपनी बात रखी। बीजेपी नेताओं ने हेट स्पीच पर कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में आयोग को सुझाव सौंप गए।
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय निकाय चुनावों में हुई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए कहा, विधानसभा चुनाव ऐसी गलती न हो, इस पर काम होना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी की ओर से दिए गए सुझाव में कहा गया है कि ईवीएम और बैलेट पेपर में थंब सिस्टम लागू कर वोटिंग कराई जाए।
भाजपा की ओर से चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी की टीम ने आयोग के सामने उपस्थित होकर कहा है कि अनुपस्थित मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा दी जानी चाहिए।
कांग्रेस की मांग- 1000 वोट से जीत-हार होने पर दोबारा काउंटिंग हो
कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया और उनकी टीम ने 17 बिंदुओं पर आयोग को सुझाव दिए। जिसमें कहा है कि जिन विधानसभा क्षेत्र में 1000 से कम वोट पर जीत- हार होती है। वहां दोबारा मतगणना करने की व्यवस्था लागू होनी चाहिए।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल में निष्पक्ष चुनाव की संभावना नहीं है। इसलिए उनकी सेवा समाप्त की जाए और योग्य अधिकारी को मुख्य सचिव नियुक्त करके निष्पक्ष चुनाव कराए जाए।
भोपाल
चुनाव आयोग से भाजपा की मांग-हेट स्पीच पर कार्रवाई हो
- 05 Sep 2023