Highlights

विविध क्षेत्र

चुनावी चर्चा... सत्तू पटेल का दावा... 1100 की हार को 25000 वोट से जीत में बदलने का है लक्ष्य मेरा...!

  • 06 Nov 2023

DGR@एल एन उग्र
यह कहना है.. इंदौर के छेत्र 5 के कांग्रेस के प्रत्याशी...  श्री सत्यनारायण जी पटेल साहब का...कल के चुनाव संपर्क के दौरान...कुछ समय साथ में बिताया..  लगा तो क्यों यूं था कि... जनता का प्रेम स्नेह... सत्यनारायण पटेल के साथ देखने को मिला...वह अद्भुत था... उसके पीछे जहां तक मैं समझता हूं...उनकी पिछले 5 सालों में... क्षेत्र में जीवंत उपलब्धि...और संपर्क का प्रभाव दिखाई दे रहा था... हर कोई एक परिचित से जैसे मिलते हैं... वैसे मिल रहे थे... पूरी आत्मीयता से...श्री पटेल भी पुरी लगन और मन से... मतदाताओं से मिल रहे थे... जैसे वह परिवार के सदस्य हो...वैसे भी सत्तू पटेल के बारे में...आम धारणा यह है कि... वह हमेशा मुस्कुराकर ही मिलते हैं...फिर चर्चा में हमने पूछा कि..."वह जीत के प्रति कितना उम्मीद रखते हैं...?"  कहने लगे "यह सवाल तो जनता चुनाव के वक्त...वोट डालते समय ही देगी.. "  मैंने कहा "आपके सामने वजनदार नेता है..  वह 20 साल के विधायक हैं..." तो कहने लगे..."अब इस पर मैं सिर्फ यही कहूंगा कि... परिणाम जो आएगा वही मेरा जवाब होगा... और जीत तय है..." मैंने कहा" आपके क्षेत्र में जहां में भी रहता हूं...समस्याएं आप मानते हैं कि है..." तो कहा "हां पिछले समय निष्क्रियता के कारण... क्षेत्र पांच में समस्याएं लगातार बड़ी है... " ! "क्या इसे आप हल करेंगे..." " बराबर समस्याओं को कम ही नहीं करूंगा...समाप्त करने का भी लक्ष्य है...6 माह में अवैध कॉलोनी को वैध करने का..  मेरा लक्ष्य है... अभी तक कॉलोनी को वैध करने की दिशा में...काम नहीं किया गया है... अब शीघ्र ही इस पर कार्य किया जाएगा...! 
                  मेरा यह भी मानना है ...कि क्षेत्र 5 पूरे इंदौर में सबसे बड़ा... सबसे अधिक मतदाताओं वाला... तथा बड़ी समस्याओं वाला क्षेत्र है... यहां का प्रतिनिधित्व लगभग...20 वर्षों से भाजपा के हाथों में रहा है...बहुत पहले सत्तू पटेल जी ने यहां से नेतृत्व किया है... जिस पर वे कहते हैं..." पार्टी ने देपालपुर जाने को कहा... वहाँ सेवा की... फिर कम समय में...क्षेत्र 5 का टिकट दिया...जो सिर्फ लगभग 1100 वोटो से हार गया..."! 
               लेकिन 5 सालों का सतत संपर्क... शिव पुराण या अन्य माध्यमों से रहा है...उसके आधार पर वे जीत सुनिश्चितमान रहे हैं... टिकट के निर्णय में मेरा ऐसा मानना है कि... गांधी परिवार की नजदीकी भी... महत्वपूर्ण रही है... अब देखना है एक ताकतवर व स्थापित नेता से... सामना करना और जीत का परिणाम क्या होता है...परंतु श्री सत्तू पटेल जीत के प्रति...बेहद आश्वस्त हैं...
 शेष फिर...