Highlights

मनोरंजन

चुनाव हारने के बाद पूर्व मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया बोली- बच्चा गिरता है तभी तो वह चलना सीखता है

  • 12 Mar 2022

पूर्व मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया और हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश) से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम ने चुनाव हारने के बाद कहा है, "मुझे हस्तिनापुर की जनता का बहुत प्यार मिला...बस...विश्वास नहीं मिला।" उन्होंने आगे कहा, "बहुत जल्द यह बेटी आप सभी का...विश्वास भी जीत लेगी...जब बच्चा गिरता है तभी तो वह चलना सीखता है...मां के पेट से कोई सीखकर नहीं आता।"