इंदौर। गत दिनों जूनी इंदौर इलाके में हुई चेन स्नेचिंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकडक़र उनसे लूटी गई चेन व घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन भी जप्त किया है।
जूनी इंदौर थाने पर 2 दिसंबर को फरियादी लक्की वाधवानी निवासी खातीवाला टैंक इंदौर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि 1 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे मैं वीर सावरकर नगर साँई मंदिर के सामने टहल रहा था तभी मेरे पीछे से एक एक्टीवा गाडी पर सवार दो लडके आये व मेरे गले में पहनी सोने की पुरानी इस्तेमाली चेन खींचकर छीन ली चेन खिंचने से चेन का आधा हिस्सा बदमाश लेकर भाग गये और आधा हिस्सा मेरे गले में ही लटकता रहा। फरियादी की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई और तलाश के दौरान करीबन 30 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी कैमरा खंगाले गये।
आरोपियों की तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक मुखबिर द्वारा बताया गया कि दो बदमाशों में से एक अमन देवडा निवासी पिपल्याहाना कांकड इन्दौर जैसा दिख रहा है। उक्त संदेही अमन देवडा का आपराधिक रिकार्ड चैक करने पर अमन के विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों पर करीब दर्जनभर अपराध दर्ज होना पता चला। जिसे पिपल्याहाना कांकड से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया व घटना में लूटी सोने की चेन अपने साथी आकाश वास्कले निवासी शांतिनगर, मुसाखेडी इन्दौर के पास रखी होना बताया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों अमन देवडा निवासी पिपल्याहाना कांकड इन्दौर हाल निवासी निलगिरी परिसर ग्राम दुधिया जिला इन्दौर व आकाश वास्कले निवासी शांतिनगर मुसाखेडी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमन देवडा से घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन बिना नम्बर प्लेट वाली व आरोपी आकाश वास्कले से घटना में लूटी हुई सोने की चेन बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातों आदि के संबंध से पूछताछ जारी है।
इंदौर
चेन स्नैचिंग की घटना का पर्दाफाश, दो लुटेरे पकड़ाए
- 08 Dec 2023