Highlights

गुजरात

गुजरात / चीन से वडोदरा आए 3 युवाओं का मेडिकल चेकअप, नहीं मिले लक्षण

  • 30 Jan 2020

वडोदरा. कोरोनावायरस के हाहाकार के कारण कंपनी के काम से चीन गए शहर के दो युवा समेत 3 लोग गुरुवार को वडोदरा वापस आए। वे मुम्बई एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से वडोदरा आए, यहां से वे सीधे सयाजी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया। उनके वायरस के कोई लक्षण नहीं मिलने पर उन्हें घर जाने के लिए कह दिया गया।
हितेंद्र सिंह चौहान और भरत राजवंशी 25 दिन के लिए कंपनी के काम से चीन गए थे। कोरोनावायरस के चलते वे वहां फंस गए। कंपनी ने उन्हें तुरंत वहां से निकलने के लिए कहा। भारत आए हितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि चीन में अब जीना बहुत ही मुश्किल है। हम वहां पूरी तरह से सुरक्षित थे। कंपनी को हमारी चिंता थी, इसलिए हमें वापस आने का आदेश दिया।
हितेंद्र ने बताया कि हम जोर्ड इंटरनेशनल कंपनी में काम करते हैं। गुरुवार की सुबह जब वे सड़क मार्ग से मुम्बई से वडोदरा पहुंचे, तो सीधे सयाजी अस्पताल गए। वहां उन्होंने अपना मेडिकल चेकअप कराया। डॉक्टर्स ने उनका चेकअप कर उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ बताया। हमें कंपनी को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट देना है, इसलिए यह जरूरी था। अब इस सर्टिफिकेट को हम अपनी कंपनी में देंगे।