Highlights

ग्वालियर

चंबल में भैस डकैती! आधी रात नकाबपोश बदमाश खोल ले गए 3 भैंस, विरोध पर चलाईं गोलियां

  • 06 Dec 2022


ग्वालियर। अभी तक आपने ग्वालियर-चंबल अंचल में कैश, गहने लुटते देखे होंगे, लेकिन कोई आपसे कहे कि अब भैंस भी लुटने लगी है तो हैरान होने की जरुरत नहीं है। गांव-देहात में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब शहर में भैंसों की डकैती होने लगी है। बात दो दिन पहले की है। शहर के गोला का मंदिर नारायण विहार कॉलोनी में आधी रात नकाबपोश आधा दर्जन बदमाश 3 भैसों को खोलकर ले जा रहे थे।
जब भैंस मालिकों की नींद खुली तो बदमाशों ने अधिया और कट्टो से दो से तीन फायर किए। इसके बाद वह भैंसों को लेकर भाग निकले। लूटी गई भैंसों की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। घटना के बाद नारायण विहार में दहशत का माहौल है। बदमाशों की हरकत वहां लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे में कैद हुई है। पीडि़त परिवार ने गोला का मंदिर थाने में मामले की शिकायत की है।
शहर के मुरैना रोड स्थित नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले रमेश माझी ने बताया कि देर रात वह अपने घर के अंदर सो रहे थे तभी नकाबपोश 4 से 6 बदमाश उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने एक दीवार की धीरे धीरे कर ईंटे हटाते हुए उनके घर के अंदर बने बाड़े से तीन भैंसों को बाहर निकाल लिया। भैंस मालिक रमेश को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने चिल्लाते हुए बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर फायर ठोक दिए। चार बार फायर करने के बाद रमेश ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई। लेकिन बदमाश उसकी एक भैंस ले जाने में सफल रहे। इसके बाद कुछ दूरी पर रहने वाले महावीर सिंह तोमर की 3 लाख कीमत की दो भैंसे बदमाश लेकर फरार हो गए। यहां भी बदमाशों ने फायरिंग की है। भैंस लूटे जाने और फायरिंग से लोगों में दहशत है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
घटना के बाद पीडि़त पक्ष ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें बदमाशों की हरकत आते जाते कैद हो गई। जिसमें एक बदमाश अधिया बंदूक लिए भी दिखता नजर आ रहा है। फरियादी का आरोप है कि जब वहा कैमरे के साथ थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे थाने से वापस लौटा दिया। जबकि बदमाशों से संघर्ष के दौरान एक बदमाश को पहचान भी लिया था। रमेश के लिए भैंस ही एकमात्र जीवन यापन का स्त्रोत है। जब इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामला संज्ञान में होने की बात कहते हुए जल्दी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
पकडऩे गए तो बदमाशों ने गोलियां चला दीं
 पीडि़त रमेश मांझी का कहना है कि अपने घर के अंदर सो रहे थे तभी नकाबपोश चार से पांच बदमाश उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने एक दीवार की धीरे धीरे कर ईंटे हटाते हुए उनके घर के अंदर बने बाड़े से तीन भैंसों को बाहर निकाल लिया। इसका एहसास हुआ तो उन्होंने चिल्लाते हुए बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने उन पर डंडे लाठी से हमला कर फायर ठोक दिए। वहीं दूसरे फरियादी महावीर तोमर का कहना है कि मेरी भी दो भैंसे तीन लाख रुपए कीमत की बदमाश ले गए हैं। नकाबपोश बदमाश थे जिनमें से एक की पहचान मुझे हो गई है वो इसी क्षेत्र में आता जाता रहता है। पर पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।
पुलिस का कहना
- इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी आपने मुझे बताया है अगर कोई पक्ष शिकायत करता है तो मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।