Highlights

राज्य

चौरई में कांग्रेस पर बरसी स्मृति ईरानी, भाजपा सरकार की योजनाओं का किया बखान

  • 09 Nov 2023

कहा- सोनिया की रिमोट कंट्रोल की सरकार में 1250  में मिलता था सिलेंडर
छिंदवाड़ा।  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चौरई पहुंची, जहां उन्होंने गुड़ मंडी में भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई, वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां आयोजित आमसभा में कहा कि जब केंद्र में सोनिया गांधी रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती थी।
उस समय 1250 रुपए में सिलेंडर मिलता था, उन्होंने कहा कि उनके दामाद भेजो किसने की जमीन डक़ते हैं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है जो गरीबों को जमीन दे रहे हैं बस यही फर्क है।
गुड मंडी में आयोजित जनसभा में कांग्रेस सरकार पर स्मृति ईरानी ने जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के पास जब सत्ता थी तब उन्होंने कभी गरीब के बेटी के कन्यादान की व्यवस्था तक नहीं की। उन्होंने मुद्रा लोन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय था जब कांग्रेस राज्य में बड़े व्यापारियों को कर्ज दिया जाता था आज मोदी राज्य में सभी वर्ग के छोटे व्यापारियों को भी कर्ज दिया जा रहा है।