नहाते-नहाते किनारे से 10 फुट आगे गहरे पानी में पहुंचे
इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटक स्थल चोरल डेम में महू के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों ही नाबालिगों की उम्र 16 साल है। सूचना लगते ही ग्रामीण और यहां मौजूद लोग डेम में पहुंचे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से दोनों नाबालिगों के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार डूबने वाले में अनस पिता यूसुब कुरेशी उम्र 16 निवासी वेध कालोनी महू और शाकिब पिता साविर खान उम्र 16 निवासी जयपुर राजस्थान है। डूबने वाले दोनों ही नाबालिग आपस में रिश्तेदार हैं। घटना 2 बजे करीब की बताई जा रही है। दोनों के शव को डेम से निकालकर सिविल अस्पताल पीएम के लिए भेजा।
गोताखोर लाल सिंह ने बताया कि दोनों ही नाबालिग उनके अन्य दोस्तों के साथ डेम पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नहाने लगे, इस दौरान नहाते-नहाते किनारे से 10 फुट आगे निकल गए। दोनों ही गहरे पानी में पहुंच गए। घटना की जानकारी लगते ही नाबालिगों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद दोनों को डेम से बाहर निकाला गया।
इंदौर
चोरल डेम में दो बच्चे डूबे, मौत
- 03 May 2023