Highlights

मोहाली

चार अंतरराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, 21 लग्जरी कारें बरामद

  • 03 Jul 2021

मोहाली (पंजाब) . पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के ऐसे चार शातिरों को दबोचा है, जिनके निशाने पर लग्जरी गाड़ियां होती थीं। इनके पास से 21 कारें बरामद हुई हैं। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी रामजीत सिंह, चनप्रीत सिंह उर्फ चन्नी, गिरीश बैंबी उर्फ गैरी निवासी भिंखीपिंड जिला तरनतारन व मनिंदर सिंह निवासी गांव कलस जिला तरनतारन के रूप में हुई है। आरोपी  पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा व यूपी में वाहन चुराते थे।
एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह की सूचना मिली थी। एसपी (जांच) हरमनदीप सिंह हंस व डीएसपी (जांच) गुरचरन सिंह को इन्हें पकड़ने का जिम्मा सौंपा। टीम ने रामजीत, गिरीश व मनिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि चन्नी को ब्रेजा कार में 32 नशीले इंजेक्शनों समेत दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। रामजीत और चनप्रीत सिंह के खिलाफ 25-30 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों ही भगोड़े घोषित हैं।