Highlights

झारखण्ड

चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, चार हिरासत में

  • 04 Dec 2021

गिरीडीह। झारखंड में चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मौत के घाट उतारे जाने का मामला सानमे आया है। पुलिस के मुताबिक, घटना गिरीडीह जिले के खेटको गांव की है। जहां तीन लोग गांव में चोरी के इरादे से घुसे थे, लेकिन इसकी जानकारी गांव वालों को लग गई और उन्होंने तीनों को पकड़ लिया, लेकिन इसमें से दो लोग भागने में कामियाब हो गए। वहीं एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने बताया कि संबंधित मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
साभार अमर उजाला