इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया, शहर में बाइक चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा था। पुलिस कई दिनों से चोर गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी। चोर गिरोह को पकडऩे के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन किया गया था।
पुलिस को मिली सूचना पर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों संतोष पिता कालू बुंदेला (18), रोशन पिता राधे श्याम बुंदेला (21), देवेंद्र पिता सरनाम सिंह (34), पुष्पेंद्र पिता दामोदर लोधी (30) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपियों से 5 बाइक, 6 लेपटॉप, 8 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 प्रिंटर, 1 तोल काटा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों में एक पुष्पेंद्र हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिस पर कई अपराध दर्ज हैं। गिरोह को पकडऩे में थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी, सहायक उपनिरीक्षक के के परिहार, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, महेश यादव, मनीष चौहान, विशाल भडक़ारे, विजय सिंह, मंजीत, रुपराव तनपुरे, आरक्षक शैलेंद्र भदोरिया, आकाश व साइबर सेल के आरक्षक सर्वेश सिंह, प्रशांत का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
इंदौर
चोरी के आरोपियों से लाखों का माल जब्त, 5 बाइक, 6 लेपटॉप, 8 घरेलू गैस सिलेंडर मिले
- 14 Sep 2024