पकड़ाए आरोपियों से पांच लाख से ज्यादा का माल बरामद
इंदौर। खजराना में गार्डन से कीमती सामान चोरी करने वालों को फरियादी ने खुद पकडकऱ पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो चोरी करने वाली गैंग का खुलासा हुआ जिसमें दो नाबालिग और महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों से चोरी के जेबीएल मानीटर,स्टूडियो मास्टर डीजे, एलईडी, मेटल लाईट सहित पांच लाख रुपए से ज्यादा का माल बरामद किया है।
पुलिस थाना खजराना पर परवेज खान ने रिपोर्ट लिखाई थी कि मैने दस्तूर डीलाईट गार्डन पर शादी का कार्यक्रम होने से अपना साउण्ड सिस्टम लगाया था जिसमे से अगले दिन देखा तो जेबीएल मानीटर 4 नग, स्टुडियो मास्टर डीजे 2500 एक,एलईडी 5 नग,मेटल लाईट 2 नग कीमती करीब 5 लाख का माल चोरी हो गया। परवेज खान ने खुद अपने साथियों के साथ रैकी कर इन चोरों को पकडकऱ खजराना पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने इस मामले मेंं तुषार गुर्जर,गुरवा नगर,अंकिता गुर्जर,गुरवानगर,सोहिंता पंवार,खुडैल,सना पंवार,खुडैल सहित दो नाबालिगों को पकड़ा और उनसे चोरी का पांच लाख का माल बरामद किया है। आरोपियों की गैंग सुबह सुबह कचरा बीनने के लिये बडे बडे आयोजन स्थलों व प्रतिष्ठानो के आसपास घूमकर रैकी करते थे और मौका मिलते ही कीमती सामान चुरा ले जाते थे। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
चोरी के आरोपी से पूछताछ में गैंग का खुलासा
- 10 Jul 2024