इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने दो बदमाशों को पकडक़र उनके पास से चोरी की बाइकें बरामद की है। दोनों पर पूर्व में भी चोरी और नकबजनी के केस दर्ज हैं। थाना प्रभारी राजेश साहू के अनुसार, 25 फरवरी को फरियादी प्रेम पिता माणकचंद्र निवासी जय भवानी नगर ने क्रोमा माल एयरपोर्ट रोड पर अपनी बाइक एमपी-09-क्यूएक्स-2180 खड़़ी की थी। रात 9.30 बजे अज्ञात बदमाश बाइक चुरा ले गया। इसी प्रकार बाइक क्रमांक एमपी-11-झेडसी-9708 पंचशील नगर कलाली के सामने से चोरी हो गई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी पर धारा 379 का केस दर्ज किया था। इसके पश्चात आरोपियों को पकडऩे टीम का गठन किया गया था। टीम ने दोनों घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी आशीष पिता दयाराम गोस्वामी निवासी सिद्धार्थ नगर थाना गांधी नगर तथा आरोपी अनुराग पिता मनोज जोशी निवासी कान्यकुब्ज नगर थाना एरोड्रम इदौर को पकड़ा। दोनों से चोरी की बाइक जब्त की है। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
चोरी की बाइक सहित दो पकड़ाए
- 28 Feb 2024