Highlights

इंदौर

चोरी के मोबाइल में खुद की सिम डाल किए ऑन, पुलिस ने खोज निकाला चोर, अपहरण-बलात्कार का भी है आरोपी

  • 25 Mar 2022

इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस के हत्थे एक ऐसा बदमाश चढ़ा है, जिस पर पहले ही 20 से ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इस बार उसे चोरी के अपराध में पकड़ा गया है। चोर मोबाइल के हाईटेक फीचर्स से मात खा गया। पुलिस ने आईएमईआई नंबर की मदद से चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से सात मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करता है। पुलिस ने उसके एक साथी को भी चोरी के मामले में पकड़ा है।
कनाडिय़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने बताया कि बीट के जवानों ने चोरी के मोबाइल का उपयोग करते रितेश उर्फ रीतू पिता रामगोपाल नरवाले निवासी स्कीम 114 निरंजनपुर को पकड़ा। उसने राहुल उर्फ आलू पिता अशोक हरियाले निवासी गाड़ी अड्डा हरिजन कालोनी से मोबाइल खरीदना कबूल किया। आरोपी ने जितने भी मोबाइल अपने दोस्तों को दिए थे, पुलिस ने सभी को फोन कर थाने बुलाया और चोरी के मोबाइल जमा करा लिए। सभी ने मोबाइल राहुल से खरीदना बताया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 मोबाइल जब्त किए गए।
ऐसे आया गिरफ्त में
राहुल ने कनाडिय़ा थाना क्षेत्र की एक दुकान से मोबाइल चुराए। फिर बेचने के लिए खुद की सिम डाल कर मोबाइल ऑन कर ग्राहकों को दिखाने लगा। पुलिस ढ्ढरूश्वढ्ढ नंबर की सहायता से लोकेशन ट्रेस कर पहले मोबाइल खरीदने वालों और बाद में मुख्य आरोपी राहुल तक पहुंची। आरोपी राहुल और रितेश ने चोरी करने के बाद सभी मोबाइल राहुल के पास ही रखे थे। वहीं राहुल को पता नहीं था कि मोबाइल शुरू करते ही पुलिस आईएमईआई नंबर से उसे ट्रैक कर लेगी। आरोपी चार से पांच हजार रुपए में महंगे मोबाइल बेच देता था।
कब्रिस्तान में में खोदता है कब्र
राहुल रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करता है। वह शराब के नशे का आदी है। उससे थाने लाकर पूछताछ की तो आधा दर्जन मोबाइल और मिले। उस पर पहले से बीस अपराध दर्ज हैं।
पांच थानों में दर्ज है कई केस
आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी, मारपीट, अवैध शराब, हथियार लेकर घूमने, वसूली करने, अपहरण व बलात्कार के केस दर्ज हैं। उसने कनाडिय़ा, रावजी बाजार, जूनी इंदौर, तुकोगंज व राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में वारदातें करना कबूला।