इंदौर। चोरी का माल खरीदने के मामले में छत्रीपुरा पुलिस जिस ज्वैलर को मुलजिम बनाया है अब उसकी संपत्ति की जांच भी करवाई जाएगी। बताया जाता है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ वर्षों में ही ज्वेलर ने दो नंबर का माल खरीद खरीद कर काफी धन इक_ा किया और उससे संपत्तियां खरीद ली है।
थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि फरियादी शहजाद खान निवासी छत्रीरपुरा के घर में पिछले दिनों चोरी हो गई थी । मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शहजाद को सराफा छेत्र में ज्वेलर सोहेब पिता अब्दुल सत्तार अंसारी निवासी कड़ाव घाट के यहां पुरानी ज्वेलरी खरीदने भेजा था। जहां शहजाद की पत्नी ने खुद की ज्वेलरी पहचान ली। इसके बाद पुलिस ने सोहेब को पकड़ा सोहेब को चोरी की ज्वेलरी सलमान पिता सरफराज अली ने बेची थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इधर अब पुलिस ज्वेलर सोहेब पिता अब्दुल सत्तार की संपत्तियों की जांच कर रही है। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि सोहेब कुछ साल पहले तक मामूली सा व्यक्ति था लेकिन कुछ ही सालों में उसने करोड़ों रुपए की संपत्ति इक_ा कर ली है। पुलिस को शक है कि चोरी का माल खरीद खरीद कर उसने उसे मोटे दाम पर बेचा और उससे संपत्ति बनाई है।
इंदौर
चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर की संपत्ति का पता लगाएगी पुलिस
- 25 Feb 2022